- SDM नगरी ने की कार्यवाही, कल ही कलेक्टर ने एफ आई आर के दिए थे आदेश
राजशेखर नायर/ नगरी : एसडीएम नगरी ने सुबह अवैध रेत परिवहन कर रहे हाईवा CG04/LR 7867 व नीले रंग की ट्रैक्टर CG05 AD 0951 को धर दबोचा और नगरी थाने को सुपुर्द किया। कल ही जिलाधीश महोदय धमतरी द्वारा सख्त रवैया अपनाते हुए रे तस्करों के विरुद्ध एफआइआर के आदेश दिए गए थे। अब देखना है कि इन अवैध रेत परिवहन करते पकड़ाए वाहनों स्वामियों के विरुद्ध, क्या कार्रवाई की जाती है