रायपुर : प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1423 नए कोरोना संक्रमित और मिले हैं। इनमें रायपुर के 135 शामिल हैं। इसके अलावा 21 नई मौतें भी हुई हैं, जिसे मिलाकर प्रदेश में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 3010 हो गई है। प्रदेश में 18 मार्च को कोरोना का पहला केस मिला था। लेकिन पहली मौत इसके 72 दिन बाद 29 मई को राजधानी में हुई। इसके बाद 19 जून को राज्य में मौत का आंकड़ा दहाई के 10 के पार हुआ। 29 जुलाई को मौतों की संख्या 50 हुई और 11 अगस्त को कोरोना ने सौ लोगों की जान ले ली। लेकिन इसके बाद मौतें तेजी से बढ़ीं। 11 सितंबर को कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 500 के पार हो गई। 2 अक्टूबर को यह आंकड़ा 1 हजार के पार हुआ। 30 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में कोरोना से मृतकों की संख्या 2 हजार के पार पहुंच गई, जो अब 37 दिन में ही 3 हजार से अधिक हो गई है।
प्रदेश में 1423 मरीज रायपुर में 135 केस, 21 की मौत

