खरोरा:—आज दिनांक 15 जुलाई को लेते हुए 27 सी जी बी एन एन सी सी इकाई सेंचुरी सीमेंट स्कूल बैकुंठ के एन सी सी कैडेट ने पर्यावरण संरक्षण संकल्प लेते हुए विद्यालय परिसर में फल दार वृक्षों का रोपण किया साथ ही लोगो में सड़क सुरक्षा को लेके एक जन जागृति अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा के नियमों तथा हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर सेंचुरी सीमेंट स्कूल के प्राचार्य श्री जी पी शर्मा जी , यू टी सी एल के सुरक्षा विभाग प्रमुख श्री महापात्रो जी उपस्थित थे उन्होंने एन सी सी के केटेड एवम अन्य विद्यार्थियों को परियावरण सुरक्षा तथा सड़क सुरक्षा हेतु स्वयं को पहले सजग होने की प्रेरणा दी ।दोनो कार्यक्रम एन सी सी अधिकारी अवधेश पांडेय के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ आर एन पत्रों सर ने सड़क सुरक्षा पर विभिन्न तख्ती बना कर छात्रों के माध्यम से लोगों को संदेश दिया ।
- ← शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में बाल कैबिनेट का गठन किया गया
- पदभार ग्रहण करने रायपुर पहुंचे PCC चीफ दीपक बैज, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत →