मनोज शर्मा
विद्युत् ठेकेदार संघ कल रायपुर में करेगें बैठक ।
बिलासपुर ।कल विधुत ठेकेदार संघ ने पुरे छत्तीसगढ़ के सभी ठेकेदार की कल रायपुर में बैठक बुलाई है जिसमें ग्लोबल टेंडर को निरस्त करने के लिए उच्च अधिकारीयों से मिलकर धन्यवाद ज्ञापन देगें और अपनी जो भी समस्या है उससे अवगत कराएंगे। ठेकेदार संघ ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में उपस्थित रहने को कहा है ताकि आगे की रणनीती तैयार किया जा सके।