कांकेर : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर आज कलेक्टोरेट परिसर में अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य एवं एसडीएम उमाशंकर बंदे एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों को ध्वज प्रतीक लगाकर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (सेवानिवृत्त) कर्नल सी.एम.एस. बाबु एवं कर्मचारियों द्वारा शुभारंभ किया गया, जिसमे जिला कार्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, जिले के भूतपूर्व सैनिक और सैन्य विधवाओं के साथ जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कहा कि ध्वज प्रतीक लगाकर जो राशि एकत्रित की जाती है, उसका उपयोग युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं, विकलांग सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के पुनर्वास के लिए किया जाता है। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अंशदान राशि पर आयकर से पूरी छूट रहती है।
ध्वज प्रतीक लगाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सशस्त्र झण्डा दिवस मनाया गया
