धीरेन्द्र टांक डोंडी लोहारा:-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ डौंडीलोहारा में गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार संपन्न हुए जिसमें पुंसवन दीक्षा मुंडन विद्यारंभ संस्कार शामिल हैं।
शांतिकुंज प्रतिनिधि तुलसी साहू,ने कहा कि गुरु व्यक्ति नहीं शक्ति है।गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलकर शिष्य महान बन सकते हैं।इस अवसर पर समस्त परिजनों ने उज्वल भविष्य व मंगलमय जीवन हेतु यज्ञ में आहुतियां दी। कार्यक्रम को सफल बनाने सभी कार्य कर्ताओं का विरोध योगदान रहा।
डौंडीलोहारा में गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुए
