सारंगढ़-बिलाईगढ़

संसदीय सचिव व विधायक चन्द्रदेव राय के विकास कार्यों से गढ़बो नवा बिलाईगढ़ का सपना हो रहा है साकार, विकास से आधुनिकता की ओर बढ़ रहे कदम।

Share this

संसदीय सचिव व विधायक चन्द्रदेव राय के विकास कार्यों से गढ़बो नवा बिलाईगढ़ का सपना हो रहा है साकार, विकास से आधुनिकता की ओर बढ़ रहे कदम।

सारंगढ़-बिलाईगढ़/ एच डी महंत– संसदीय सचिव व विधायक चन्द्रदेव राय विकासखण्ड स्तरीय नलजल योजना मधाईभाठा, साजापाली, धौराभांठा घो, घोघरा, दुरूग, पेण्ड्रावन, गोपालपुर, मनपसार, मुच्छमल्दा, भिनोदी, शीतलपुर, टाटा, जोगेसरा, जोरापाली, मोहतरा न, जैतपुर, भिनोदा, हरदी, तेन्दुदरहा, ढनढनी, चारभाठा, किसड़ा, गाड़ापाली, कोदवा, सरसींवा के भूमिपूजन कार्यक्रम स्थान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सरसींवा में मुख्य अतिथि शामिल हुए ।

इस हर घर नल का जल योजना के तहत कांग्रेस सरकार का लक्ष्य सभी घरों में पाइप जलापूर्ति सुनिश्चित करना है। यह नल से जल योजना इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि देश की आधी आबादी के पास पाइप से जलापूर्ति की सुविधा अभी भी उपलब्ध नहीं है।
आज के समय में भी देश के कई स्थानों पर लोगों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *