रायगढ़ ब्यूरो । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निजी दौरे में रायगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री विशेष विमान से गुरुवार की रात रायगढ़ पहुंचे थे जानकारी के अनुसार भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ सब बाबा सत्यनारायण के दर्शन के लिए पहुंचे थे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार की रात 9:30 बजे जिंदल हवाई अड्डे से पहुंचे वहां से सड़क के रास्ते मुख्यमंत्री का काफिला स्थानीय सर्किट हाउस पहुंचा विश्राम के पश्चात मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ बाबा धाम बाबा सत्यनारायण के दर्शन को पहुंचे एवं सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। मुख्यमंत्री के इस दौरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन पर सड़क मार्ग एवं पूरा शहर विधायक प्रकाश नायक , सभापति जयंत ठेठवार एवम उनके समर्थकों के बैनर पोस्टर से पटा दिखा एवं उनमें एक अलग ही जोश खरोश देखने को मिला शुक्रवार की सुबह सर्किट हाउस से जब मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं एवं जनता से भेंट कर हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए तो अचानक से कुछ दूर पर रामपुर तिराहे में सभापति जयन्त ठेठवार के नेतृत्व में वार्ड के पार्षद आरिफ हुसैन ,पार्षद रुकमणी साहू ,एल्डरमैन दयाराम धुर्वे समेत अन्य पार्षद लक्ष्मी साहू लक्ष्मीमीन मिरी, प्रभाती महापात्र फुल कुमारी भट्ट ,विनोद महेश ने एवम कार्यकर्तों ने माननीय मुख्यमंत्री के काफिले को रोक अपनी ऊर्जा का प्रदर्शन किया एवं मुख्यमंत्री के रवानगी के पल को ढोल नगाड़े आतिशबाजी नारों के बीच आतिशी स्वागत कर यादगार बना दिया सैकड़ों की संख्या में पुरुष महिला युवा कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोशीले ढंग से मुख्यमंत्री का स्वागत किया मुख्यमंत्री जी इस प्रकार के स्वागत से अभिभूत दिखे मुख्यमंत्री जी ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन हाथ जोड़कर स्वीकार किया और अपने काफिले के साथ आगे बढ़े मुख्यमंत्री जी के स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में एक अलग ही जोश खरोश एवं उत्साह देखने को मिला और मुख्यमंत्री जी भी इस प्रकार के स्वागत से अभिभूत महसूस करते दिखाई दिये, रवानगी के वक्त ऐसी आतिशी स्वागत एवं अभिवादन मुख्यमंत्री के दौरे कार्यक्रम को यादगार बनाते दिखी उक्त स्वागत कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश भारद्वाज आजाद अली लखेश्वर मिली मुरारी भट्ट दिगंबर पटेल वीरू गुप्ता रितेश वेद मनीष देवांगन आशीष जायसवाल महेंद्र यादव अनुज बानी अजीत सिंह राज राहुल सिंह सुमित सिंह एवं सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ता महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
- ← गोबरा में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुल पुलिया सहित मूलभूत समस्याओ का अभाव, गोबरा के ग्रामीणो ने कलेक्टर से किया मुलाकात बतायी समस्या
- जिला प्रशासन ने धरना दे रहे ग्रामीणों को उपलब्ध करायी स्वास्थ्य सुविधा →