* निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से संचालित कर नियत समयावधि में पूर्ण करें- कलेक्टर श्री अग्रवाल ।
बीजापुर ब्यूरो समैया पागे | जिले में विभिन्न मदों के तहत् स्वीकृत निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से संचालित कर निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये। इस दिशा में निर्माण कार्यों को आरंभ करने के पूर्व निर्माण सामग्री एवं उपकरण की उपलब्धता सहित पर्याप्त श्रमिकों की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये और निरंतर तेजी के साथ निर्माण कार्य को संचालित किया जाये। वहीं निर्माण कार्यों का नियमित रूप से माॅनिटरिंग कर गुणवत्ता और तकनीकी मापदण्डों का परिपालन सुनिश्चित किया जाये। जिले में सड़क तथा पुल-पुलिया निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर संचालित करने सहित नियत अवधि में पूर्ण किया जाये। वहीं पेयजल प्रदाय योजनाओं को ग्रीष्मकाल के पहले पूर्ण किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने कलेक्टोरेट में आयोजित निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान निर्माण एजेंसीज के अधिकारियों को दिये। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने बैठक के दौरान एजेंसीवाॅर निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के विकास में निर्माण कार्यों का अहम योगदान है, जिसमें सड़क पुल-पुलिया, पेयजल प्रदाय योजना, स्कूल, आश्रम-छात्रावास भवन, स्वास्थ्य केन्द्र भवन, सिंचाई संसाधन, विद्युतीकरण आदि सम्मिलित हैं। इन सभी निर्माण कार्यों के पूर्ण होने पर आम जनता को सहूलियत होगी। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं तथा विकास कार्यों के कार्यान्वयन में सहायता मिलेगी। इसे मद्देनजर रखते हुए उक्त निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से तेजी के साथ संचालित कर निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्मित की जाने वाली पुल-पुलिया को निरंतर संचालित करने कहा। वहीं भोपालपटनम से तारलागुड़ा सड़क डामरीकरण कार्य को शीघ्र प्रारंभ किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने लोक निर्माण विभाग के सड़क, पुल-पुलिया एवं भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए लम्बे समय तक काम बंद रखने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। वहीं स्वीकृत अप्रारंभ निर्माण कार्यों को अतिशीघ्र शुरू किये जाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान विशेष केन्द्रीय सहायता मद के कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत करने सहित खनिज न्यास निधि के तहत् अंदरूनी पहुँचमार्ग पर छोटे पुलिया निर्माण तथा आजीविका के साधनों के विकास सम्बन्धी कार्यों के प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत पोषण लाल चन्द्राकर सहित विभिन्न निर्माण एजेंसीज के अधिकारी मौजूद थे।