*बीएसपी प्रबंधक की बड़ी लापरवाही सामने आई, नगर में तेज हवाओं के चलने से वृक्ष टूट कर गिरी*
*बीएसपी प्रबंधक कर रही थी इंतजार जान मान हानि होने की*
दल्लीराजहरा /शब्बीर कुरैशी – हाल ही में कुछ दिन पूर्व नगर में हुए तेज हवा और बारिश के चलते कई जगहों पर विशाल वृक्ष टूट कर गिर गए जिसके कारण कई घरों में क्षति हुई। वृक्षों का इस तरह से तेज हवाओं में टूट जाना यह साफ तौर पर बीएसपी प्रबंधक की लापरवाही को बयां करती है,नगर के लोग आए दिन वृक्षों की कटाई को लेकर बीएसपी प्रबंधक से शिकायत किया करते थे,लेकिन बीएसपी प्रबंधक की मनमानी और लापरवाही के चलते तेज हवा आने से कई जगहों में वृक्ष टूटकर गिर गई जिसके कारण कई दिनों तक बिजली गुल रही। वार्ड क्रमांक 1, की पार्षद की निष्क्रियता व वार्ड में किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं देना और एक तरफ बीएसपी प्रबंधक अनजान आंखें मूंदकर सोई हुई है। बीएसपी प्रबंधक अपने में मस्त है उनको उजड़ते नगर से किसी भी प्रकार का कोई मतलब नहीं है। बीएसपी प्रबंधक को उत्पादन के अलावा नगर की सुख सुविधाओं से कोई मतलब नहीं है। नगर में वृक्षों के गिर जाने के कारण कई घरों को क्षति पहुंची है|क्या इसकी भरपाई बीएसपी प्रबंधक करेगी?
*नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर भी पहुंचे थे निरीक्षण करने*
नगर पालिका अध्यक्ष ने तत्काल बीएसपी प्रबंधक को कॉल के माध्यम से सूचना देकर तत्काल पेड़ को हटाने के निर्देश दिए जिसमे बीएसपी प्रबंधक के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर की बात सुन कर पेड़ हटवाने का निर्देश दिया ,
वर्जन
पार्षद स्वप्निल तिवारी ने बताया कि सुबह 4 बज कर 55 मिनट मैं स्वप्निल तिवारी को पता चला व तत्काल सुबह जा कर स्थल निरीक्षण कर टाउनशिप की समस्या को नगर पालिका अध्यक्ष को फोन के माध्यम से बताया
वर्जन
वार्ड क्रमांक एक पार्षद शिवांगी ध्रुवः से कॉल के माध्यम से बात की गई तो शिवांगी मेडम ने बताया कि जब कुछ दिनों पहले प्रकृति आपदा आंधी तूफान आई थी तो पेड़ के एक छोर से पेड़ गिरा था और बीएसपी प्रबंधक को फोन के माध्यम से बताया गया था और बीएसपी के कुछ आला अधिकारी आए थे और बीएसपी अधिकारियों को अवगत कराया गया था उसके बाद भी बीएसपी प्रबंधक ने ध्यान नहीं दिया