ग्राम दलधोवा में शासकीय भूमि पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि खुलेआम कर बैठे है, अवैध रूप से राजस्व भूमि पर कब्जा।
ग्राम पंचायत महेशपुर के जनप्रतिनिधियों द्वारा शासकीय भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जा पर, राजस्व विभाग के अधिकारियों का है मौन सहमति।
बलरामपुर/ आफताब आलम – बलरामपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत महेशपुर के, आश्रित ग्राम दलधोवा,महेशपुर जाने वाली मेन रोड सड़क किनारे में, जहां पर वन विभाग का वर्षों पुराना शासकीय क्वाटर बना हुआ है, इस क्वाटर से दीवार जोड़ कर दोनो साइड, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा खुलेआम अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा करते हुए मकान तथा बाउंड्री निर्माण किया गया है,जिसकी सुध लेने की फुर्सत राजस्व विभाग के आला अधिकारियों के भी नहीं है,या यू कहे की विभाग के अधिकारियों का मौन सहमति है।
विडंबना तो यह है कि पटवारी कार्यालय दलधोवा के ठीक सामने, राजस्व के शासकीय भूमि पर, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने खुलेआम अवैध कब्जा कर आलीशान बाउंड्री निर्माण तथा मकान निर्माण किया हुआ है, जहां पर वर्षों पुराना वन विभाग का क्वार्टर बना हुआ है,जिसके दोनों साइड बाउंड्री जोड़कर वन विभाग के क्वार्टर को भी मर्ज करने में भू माफिया जनप्रतिनिधि लगे हुए है। ,जिस मामले का संज्ञान राजस्व विभाग के हल्का पटवारी के कार्यालय के ठीक सामने हो और राजस्व की भूमि पर खुल्ले आम अवैध कब्जा हो, राजस्व विभाग के नजरो के सामने किया जाना विभाग के मौन सहमति स्पष्ट नजर आता है।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद, राजस्व विभाग के उच्च अधिकारी दलधोवा ग्राम में किए गए, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा, अवैध कब्जा, अवैध निर्माण पर कोई कार्यवाही कर पाते भी है या नहीं।