बिलाईगढ़ – विकास खंड बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नगर पंचायत भटगांव स्थित शांभवी पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल की कु कनक रजक पिता श्री जीवन लाल रजक व्याख्याता हिंदी ने आज घोषित हुए हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में कुल 578अंक के साथ 96.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्षेत्र का मान बढ़ाया । कुमारी कनक शुरू से प्रतिभावान रही है l उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता गुरुजनों को दी है इनकी सफलता पर जीवन रजक पापा, सरोजनी रजक मम्मी , पल्लवी रजक बहन , श्यामलाल रजक मुन्नी रजक दादा दादी , अमित निर्मलकर गायत्री निर्मलकर, मौसा मौसी , सीमा निर्मलकर, महेश निर्मलकर बुआ फूफा , मीना रजक अनिल रजक बुआ फूफा , विसंभर साहू संचालक शांभवी पब्लिक स्कूल भटगांव , शिक्षकगण परमेश्वर , उर्मिला यादव , कृष्ण कुमार , पी आर , के हिरवानी , रामदुलार साहू ,श्रीमती नीलिमा साहू शिक्षिका . संजीव राजेत्री समन्वयक भटगांव , चंद्र कुमार पटेल खगेश साहू , प्रशांत साहू , आदि ने बधाई दिए।
भटगांव – कु कनक रजक ने 10वी में अर्जित की 96.33 प्रतिशत
