प्रांतीय वॉच

थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने वाले फरार मुख्य आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Share this

आरोपी को गिरफतार कर भेजा गया जेल
भाटापारा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  दीपक झा द्वारा अवैध कार्यवाही में संलिप्त फरार अपराधी के उपर अपराध कि रोकथाम हेतु त्वारित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे जिसके पालन मे श्रीमान अति0पु0अ0 सचिन्द्र चौबे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष अरोरा भाटापारा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना भाटापारा ग्रामीण विनोद मंडावी के कुशल नेतृत्व में *फरार आरोपी जुबेर खान पिता वहीद खान उम्र 26 साल साकिन वार्ड नम्बर 19 मस्जिद गली ओवर ब्रीज के पास महासमुंद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया* ।

दिनॉक 29-03-2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम जांगड़ा के पास मुड़पार जाने वाली नहर के बगल कच्चा रास्ता से अवैध रूप से मारूती ईक्को वाहन क्र सीजी 22 यु 5393 से गांजा बिक्री हेतु परिवहन होने वाला है की सूचना मिलने पर 01 रितेश जैन पिता रमेश कुमार जैन उम्र 38 साल निवासी डोगरिया सहायता केन्द्र हथबंध थाना सिमगा व 02 निरंजन सेन पिता धुरसिंह सेन उम्र 45 साल निवासी लिमतरा हाल मुकाम रामसागर वार्ड भाटापारा के पास से 08 किलो गांजा बरामद कर धारा 20(ख) एनडीपीएस में जेल भेजा गया था। प्रकरण के एक अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार था। फरार आरोपी जुबेर खान पिता वहीद खान उम्र 26 साल साकिन वार्ड नम्बर 19 मस्जीद गली ओवर ब्रीज के पास महासमुंद को आज दिनांक 09-05-2023 को गिर. कर रिमाण्ड पर भेजा गया

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *