भागलपुरी साड़ियों से लेकर राजस्थानी कुर्ती वह घाघरा का लगा स्टॉल
रायपुर । शहर के सिविल लाइन स्थित ग्रास मेमोरियल मैदान में 3 मई से स्वदेशी खादी महोत्सव का भव्य शुभारंभ हो गया है यहां पर देश के कई राज्यों से आए बुनकरों ने स्टॉल लगाए हैं जो बेहद दर्शनीय एवं आकर्षण करने वाले हैं इन स्टॉल में बिहार की बिहार की भागलपुरी साड़ी से लेकर राजस्थानी कुर्ती एवं अन्य घाघरा फैंसी ज्वेलरी प्रमुख आकर्षण का केंद्र है घरेलू उपयोगिता के 80 से अधिक वैरायटी इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जा रही हैं सहयोग वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में आयोजित 3 मई से 29 मई तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में 15 मई को फैशन शो का कार्यक्रम रखा गया है वही प्रदर्शनी के दौरान मटका प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता के आयोजन भी निरंतर जारी रहेंगे सहयोग वेलफेयर सोसाइटी के सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि यहां पर प्रदर्शित हैंडलूम के वस्त्रों में 20% की आकर्षक छूट दी जा रही है वही हैंडीक्राफ्ट के सामानों में 10% की छूट दी जा रही है उनका कहना था कि सहयोग वेलफेयर सोसाइटी देशभर के बुनकरों को एक मंच प्रदान करती है ताकि वह अपने कला कौशल को और उत्पादक वस्तुओं को प्रदर्शनी के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचा सके अनुराग मिश्रा ने बताया कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में रायपुर में टाउन हॉल तेग बहादुर उद्यान और छत्तीसगढ़ हार्ट में प्रदर्शनी लगा चुके हैं लगातार 18 वर्ष से छत्तीसगढ़ में प्रदर्शनी के माध्यम से बुनकरों को प्रमोट करने में लगे हुए हैं इस प्रदर्शनी में इस बार साउथ की कांजीवरम भी बेहद लोकप्रिय है क्योंकि ग्राहक काफी पसंद करते हैं उनका कहना था कि सहयोग वेलफेयर सोसाइटी एक ऐसी संस्था है जिसने वैश्विक महामारी को कोरोनावायरस के दौरान बुनकरों का ख्याल रखा और प्रति बुनकर हजार रुपए की सहयोग राशि देखकर सहयोग बनाए रखा जबकि वर्ष 2019-20 में कोरोनावायरस के दौरान पूरा भारत बंद था ऐसे दौर में मदद की गई इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी बुनकरों को हर तरह की सुविधाएं दी जा रही है उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक है और क्रेडिट और डेबिट माध्यम से भी खरीदी बिक्री की जा सकती है यही नहीं प्रदर्शनी में घर के सात सजावट की भी वस्तुएं प्रदर्शित की जा रही हैं प्रदर्शनी में पुरुष वर्ग के लिए मेरठ के खादी के कुर्ते आसाम की सिल्क साड़ी और कश्मीरी सिल्क साड़ी बनारसी आदि भी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं जो ग्राहकों की खास पसंद रहती हैं।
ग्रास मेमोरियल मैदान में स्वदेशी खादी महोत्सव का शुभारंभ

