पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : छत्तीसगढ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ किया जाना है जिसका शुभारंभ आज 01 दिसम्बर मंगलवार से धान खरीदी केन्द्र सहकारी सोसायटियों में किया जायेगा। धान उपार्जन केन्द्र शोभा, बम्हनीझोला, उरमाल, गोहरापदर, धौराकोट, ढोढर्रा, सीनापाली, तेतलखंटी, झरगांव, अमलीपदर, मुडगेलमाल, भेजीपदर, खोखमा, मैनपुर, जिडार धान खरीदी केन्द्रो में तैयारियॉ पूर्ण किया जा चुका है और मंगलवार को समितियों द्वारा कांटा तौल का पूजा अर्चना कर विधिवत खरीदी का शुभारंभ किया जायेगा। आज खरीदी के एक दिन पूर्व सहकारी समितियों में धान बेचने टोकन के लिये किसानो की भीड़ उमड़ पड़ी जहां किसानो को भारी परेशानियों का सामना करते हुए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। मैनपुर क्षेत्र में पिछले दो दिनों से सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी के चलते किसानों को टोकन नही मिलने से सैकडो किसानों ने जमकर नराजगी जाहीर किया था जिसके फलस्वरूप जिले के आला अफसरों ने मामले की सुध लिया और आज रविवार को जिले के आला अफसर क्षेत्र के धान खरीदी केन्दों सहकारी सोसाईटियों में सुबह से निरीक्षण करने पहुचे और आज रविवार छुटटी के दिन भी क्षेत्र के किसानों को टोकन वितरण किया गया टोकन मिलने से किसानों के चहरे में एक खुशी देखने को मिली क्योंकि इस वर्ष दशहरा पर्व से लेकर दीपावली पर्व तक क्षेत्र के अधिकांश किसान धान की कटाई और मिजाई कर चुके है साथ ही अपने धान के फसल को अपने घरो में सहेजकर रखे हुए है जिसे विभिन्न प्रकार के कीडे मकोडे और चुहे बहुत नुकसान पहुचा रहे है, किसान जल्द से जल्द समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए प्रयासरत है और पिछले दो दिनों से टोकन नही कटने से किसान बहुत परेशान हो गए थे ।
शाखा प्रबंधक ने बताया- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मैनपुर के शाखा प्रबंधक एस. एस. सोम ने बताया कि आज रविवार को मैनपुर क्षेत्र के सहकारी सोसाइटियों में किसानों को टोकन मिलना प्रारंभ हो गया है लेकिन कुछ सहकारी सोसाईटी में शाम तक सॉफ्टवेयर में परेशानी आ रही थी जिसके बाद आज रविवार को किसानो को टोकन बांटा गया है। उन्होने बताया मैनपुर क्षेत्र के 12 सहकारी समितियो में 1 लाख 20 हजार नया बारदाना मिल चुका है, और मैनपुर विकासखण्ड में पजीकृत 12 हजार आठ 13 किसान है जो धान विक्रय करेगे।