प्रांतीय वॉच

जर्जर भवनों में बैठकर बच्चे कैसे शिक्षा ग्रहण करेंगे चिंता का विषय हैं – बसंत ताटी

Share this

बीजापुर -: विकासखंड भोपालपटनम के अंतर्गत संचालित शाला भवनों की जीर्ण शीर्ण अवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने कहा की क्षेत्र में स्थित शाला भवनों की स्थिति अत्यंत दयनीय है अधिकांश शाला भवने जीर्ण शीर्ण होने की वजह से इन भवनों में बैठकर अध्ययन एवं अध्यापन कार्य कराने में बच्चे एवं शिक्षक हमेशा दहशत में दिन गुजारते है इन जर्जर भवनों में बैठकर बच्चे कैसे शिक्षा ग्रहण करेंगे इसकी चिंता भी पालको में हमेशा बनी रहती है ताटी ने कहा कि शाला भवनों की स्थिति ठीक न होने की वजह से ही कहीं किचन शेड मे तो कहीं पेड़ तले बैठकर अध्ययन करने पर बच्चे मजबूर है प्राथमिक शाला मट्टीमरका,गोखुर, गंगारम,रायगुड़ एवं नल्लमपल्ली (नदी पारा) में संचालित शाला भवने अत्यंत जर्जर अवस्था में है प्रशासन को चाहिए की समय रहते यहां नवीन भवनों का निर्माण कार्य कराएं ताटी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते अभी नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ नहीं हुआ है लेकिन जब कभी भी शिक्षा सत्र प्रारंभ होगा उस समय बच्चे कहां बैठकर पढ़ेंगे यह भी विचारणीय प्रश्न है? जिला पंचायत सदस्य ताटी ने जिला प्रशासन से अतिशीघ्र नवीन शाला भवनों की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *