
लिंगियाडोह में 50 सालों से रहने वाले परिवार के मकान एवं दुकान के बेदखली नोटिस पर रोक लगाने एवं नियमितीकण करने जिलाधीश को दिया गया आवेदन
बिलासपुर।लिंगियाडीह के नागरको ने जिलाधीश को आवेदन दिया, सभी के हस्ताक्षर युक्त आवेदन में लेख है कि
महोदय,
निवेदन है कि हम सब लिंगियाडीह के नागरिक पिछले 50-60 सालों से यहां निवास कर रहे हैं। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले हम सब गरीब परिवार रोजी मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं। तहसीलदार बिलासपुर के द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी करने के बाद यहां गरीब परिवार दहशत में हैं।
(2) महोदय लिंगियाडीह पटवारी हल्का नंबर 31 तहसील बिलासपुर जिला बिलासपुर के तहसीलदार के द्वारा यहां रहने वाले लोगो का आज शाम नोटिस जारी किया गया है तथा शासकीय भूमि से बेदखल करने की कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए है।
(3) महोदय लिंगियाडीह में हम सब अनेक सालों से यहां झोपड़ी में रहकर मकान एवं दुकानदारी भी कर रहे हैं। झोपड़ी से लगे दुकानों से परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। राज्य शासन के द्वारा शासकीय जमीन पर रहने वाले गरीब परिवारों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण के निर्देश जारी किया गया है।
(4) महोदय हम सब आपसे निवेदन करते है कि लिंगियाडीह में रहने वाले गरीब परिवारों को राज्य शासन की योजना के तहत स्थाई पट्टा देकर, नवीनीकरण, दुकानों को फी-होल्ड योजना के तहत नियमितीकरण किया जाए ताकि हम सब गरीब परिवार अपने परिवार का गुजर बसर कर सके हम करीब 400-500 दुकानदार हैं। जो अपने परिवार का जीवय यापन इसी के माध्यम से कर रहे हैं।
(5) महोदय तसीलदार के द्वारा यहां लिंगियाडीह के 200 से अधिक परिवारों को जो नोटिस जारी किया गया है उसमे नोटिस जारी की तिथि 10 अप्रैल 2023 बताई जा रही है जबकि लोगो को आज 26 अप्रैल 2023 को नोटिस दिया गया है और 27 अप्रैल को न्यायालय में उपस्थित होने के आदेश दिए गए है। यहां रहने वाले सभी परिवार चिंतित है। तहसीलदार बिलासपुर द्वारा जारी नोटिस पर भी रोक लगाने की
कृपा करें।
