बलरामपुर।

संत समाज गहिरा गुरु के अनुयायियों ने, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा के नाम, एस0पी0 बलरामपुर को सौपा ज्ञापन।

Share this

संत समाज गहिरा गुरु के अनुयायियों ने, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा के नाम, एस0पी0 बलरामपुर को सौपा ज्ञापन।

गहिर गुरु महाराज के पुत्र, के साथ एसडीओपी बगीचा द्वारा, किए गए मार पीट की घटना से आक्रोशित, समाज के लोगो में दिखा आक्रोश।
बगीचा एसडीओपी शेर बहादुर सिंह के ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने संत समाज गहिरा गुरु के अनुयायी ने एसपी बलरामपुर को सौपा ज्ञापन।

बलरामपुर/ आफताब आलम – बलरामपुर जिले के हजारों की संख्या में संत समाज गहीरा गुरु के अनुयायीयो ने, बलरामपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंबिकापुर के नाम, ज्ञापन सौंपते हुए, बगीचा एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ठाकुर पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए, निलंबित करने की मांग की है।
आपको बता दें कि 25 अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज सुधारक एवं सनातन धर्म संत समाज के आराध्य परम पूज्य गहिरा गुरु महाराज के पुत्र,गेंद बिहारी सिंह को बगीचा थाना अंतर्गत पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बगीचा, जिला जशपुर के द्वारा तथा उनके सुरक्षा गार्ड के द्वारा, निर्दयता पूर्वक अकारण मारपीट किए जाने को लेकर, संपूर्ण सनातन धर्म, संत समाज परिवार आक्रोशित है। तथा उग्र आंदोलन के लिए तैयार है, इस मामले को लेकर आज बलरामपुर जिला के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच, समस्त सनातन धर्म,संत समाज के लोगों ने, सामरी विधानसभा क्षेत्र के श्रीकोट आश्रम से, हजारों की संख्या में गहिरा गुरु के अनुयायियों ने, लिखित ज्ञापन पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अंबिकापुर के नाम, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को सौपते हुए कार्यवाही की मांग की है।
हमारे रिपोर्टर आफताब आलम से बात करते हुए, कुसमी जनपद अध्यक्ष, हुमंत सिंह ने कहा कि, हमारे चाचा गेंद बिहारी सिंह को, बगीचा एसडीओपी, शेर बहादुर सिंह ठाकुर एवं उनके सुरक्षा गार्डों के द्वारा निर्दयता पूर्वक मारपीट किया गया है, जिसको लेकर आज हम लोगों ने पुलिस महानिरीक्षक के नाम, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को ज्ञापन सौंपे है,और एसडीओपी बगीचा को निलंबित करते हुए,आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग कीए है, अगर एसडीओपी बगीचा शेर बहादुर सिंह ठाकुर के ऊपर कार्यवाही नहीं होती है तो, हम लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
वही हमारे रिपोर्ट आफताब आलम के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक से सनातन धर्म संत समाज द्वारा सौंपे गए, ज्ञापन के संबंध में जानकारी ली गई तो, उन्होंने कहा कि संत गहिरा गुरु के अनुयायियों ने, एसडीओपी बगीचा शेर बहादुर सिंह ठाकुर के विरुद्ध, लिखित ज्ञापन सौंपा है, जिसको उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज सुधारक, सनातन धर्म संत समाज के आराध्य गहिरा गुरु महाराज के पुत्र पर हुए, बर्बरता पूर्व मारपीट पर कोई कारवाही हो पाती भी है या नहीं।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *