बिलासपुर वॉच

भगवान परशुराम की जयंती पर निकली शोभायात्रा में समाजसेवी और चिकित्सक डा.अभिराम शर्मा हुए शामिल

Share this

भगवान परशुराम की जयंती पर निकली शोभायात्रा में समाजसेवी और चिकित्सक डा.अभिराम शर्मा हुए शामिल

बिलासपुर –समग्र ब्राह्मण समाज और परशुराम सेना के द्वारा अपने आराध्य देव भगवान परशुराम के जन्मोत्सव अवसर पर रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई जन्मोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विप्र समाज के लोगों ने दयालबंद शीतला माता मंदिर से शोभा यात्रा निकाली इस यात्रा में शहर के समाजसेवी वरिष्ठ चिकित्सक डा अभिराम शर्मा, सेवानिवृत आयुर्वेद चिकित्सक डा प्रदीप शुक्ला एवं पंडित श्यामसुंदर तिवारी अपने सहयोगियों और शुभचिंतकों के साथ शामिल होकर विप्र समाज को समाज के लिए हमेशा संगठित रहने और ऐसे आयोजनों में सपरिवार बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने तथा आपसी भेदभाव को खत्म करने एकजुटता दिखाने का आव्हान किया ।शोभा यात्रा गांधी चौक जूना बिलासपुर गोल बाजार शिव चौक होते हुए देवकीनंदन चौक में संपन्न हुआ। रास्ते में विभिन्न समाज के लोगों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया देवकीनंदन स्कूल में आयोजित धर्मसभा में राजस्थान से आए संयुक्त धर्म संसद के राष्ट्रीय संयोजक और आयुर्वेद तथा योगाचार्य आचार्य राजेश्वर महाराज और कामदगिरि पीठ के वरिष्ठ ट्रस्टी महंत आचार्य राजीव लोचन महाराज शामिल हुए और समाज को आशीर्वचन दिए शोभा यात्रा मार्ग को झंडा, तोरण तथा स्वागत द्वार से सजाया गया था धर्म सभा में आचार्यों ने कहा कि भगवान परशुराम त्याग और तपस्या के बल पर आज भी मौजूद हैं। समाज को हमेशा की तरह राष्ट्र निर्माण तथा जीवन को आचरण संहिता के पालन में अपनी भूमिका का निर्वहन करना है। कर्म हमारी छाया है जो हमारे साथ चलती है और अंत में उसका प्रतिफल अवश्य मिलता है। उन्होंने भी अपने समाज के लोगों को आह्वान किया कि आप सभी हमेशा संगठित रहें तथा राष्ट्र एवं धर्म के लिए सदैव समर्पित रहे। धर्म सभा के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसका विप्र समाज के लोग देर रात तक आनंद लेते रहे। शोभा यात्रा का समाजसेवी तथा चिकित्सक डॉक्टर अभिराम शर्मा एवं डॉक्टर प्रदीप शुक्ला एवं पंडित श्यामसुंदर तिवारी ने सभी विप्रजनों से समाज के लिए संगठित होने का आव्हान किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *