बैकुंठपुर(वॉच ब्यूरो)-कोरिया जिले में इन दिनों पंचायतों में किये गए डाटा एंट्री आपरेटर भर्ती पर सरपंच सचिव के मनमानियों के कई मामले आ चुके है।ऐसा ही मामला खड़गवां विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बंजारीडाँड़ में हुआ है।जहाँ ग्राम पंचायत के वार्ड पंचो ने सचिव पर इस भर्ती से सबंधित किसी प्रकार की सूचना ग्रामीणों को न देकर चुपचाप तरीके से पुराने आपरेटर को पुनःनियुक्त करने का आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय विधायक से इसकी शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
विदित हो कि ग्राम पंचायत बंजारीडाँड़ में एक कम्यूटर आपरेटर और एक भृत्य की भर्ती की जानी थी जिसके लिए आवेदन करने लिए 9 जुलाई अंतिम तिथि थी।लेकिन इस भर्ती से सबंधित सूचना ग्राम पंचायत सचिव ने न तो पंचायत भवन के सूचना पटल पर चस्पा करवाया और न ही पंच सरपंच को बताना जरूरी समझा,जिस कारण ग्राम पंचायत के कई योग्य बेरोजगार युवक इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित हो गए।
“सीपेज रोकने स्कूल के छत में लगा रहे टाइल्स”
वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से देश भर के सभी शैक्षणिक संस्थान बन्द है।ग्राम पंचायत बंजारीडाँड़ में मिडिल स्कूल के पुराने भवन में बारिश का पानी छत से अंदर टपक रहा है।जानकारी के अनुसार सीपेज को रोकने वहां पदस्थ हेड मास्टर और पंचायत सचिव ने मिल आखिरकार एक नायाब तरीका ढूंढ निकाला,अब स्कूल में छत से होने वाले सिपेज को रोकने छत के ऊपर फर्श टाइल्स लगवाया जा रहा है।छत के ऊपर फर्श टाइल्स लगने के बाद बरसात के दिनों में अगर भूल से कोई छत पर पहुंच गया तो टाईल्स की फिसलन से हमेशा खतरा बना रहेगा।खैर अब देखना यह है कि शासकीय स्कूल में सीपेज रोकने का इनका यह नायाब तरीका कितना सफल होता है।