प्रांतीय वॉच

दर्जनों गांव के ग्रामीणों को गर्म कपड़े कम्बल का निशुल्क वितरण

Share this
  • पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और कैलाश मेडिकल के संचालक के द्वारा किया गया
जानिसार अख्तर/ लखनपुर : उदयपुर मंडल मे लखनपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं कैलाश मेडिकल  राजेश अग्रवाल एवं परिवार के द्वारा दिन रविवार को घाटबर्रा  ,रखी  ,वाकई ,फतेहपुर पेंडरखी, हरिहरपुर,खुझी, सल्ही,परसा, खजरी, सेदू,  सहित सैकड़ों ग्रामीणों को निशुल्क कंबल वितरण किया गया जहाँ मुख्य रूप से वृद्धि एवं निशक्त को पहली प्राथमिकता के आधार पर कमल वितरण किया गया । साथ ही साथ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लखनपुर के  राजेश अग्रवाल के द्वारा क्षेत्र में देव स्थलों (देवलो)की मरम्मत एवं नव निर्माण के लिए भी समस्त ग्रामों में आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की गई जिसमें समस्त ग्राम पंचायतों को देवी स्थलों में 5 से ₹10000 की राशि स्वयं आर्थिक मद्दत से देने की बात कही गई वही इससे निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम  अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे द्वारा हर संभव मदद करने के लिए हमेशा आपके क्षेत्र के लिए प्रयासरत रहूंगा और किसी प्रकार की भी मेरे लायक कार्य होगी उसे करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा वहीं क्षेत्र में त त त जनहित के मुद्दों को भी सामने लाने की भी बात कही गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र के कैलाश मेडिकल के परिवार  राजेश अग्रवाल श्रीमती सुनीता अग्रवाल राहुल अग्रवाल श्रीमती कोमल अग्रवाल कुमारी आकृति अग्रवाल वहीं ग्रामीणों में देव सिंह नवल सिंह मरकाम दिनेश यादव पंचराम टकेश्वर यादव ठाकुर सिंह राम सिंह मदरसा चंदन सिंह अमर साय इजोर साय जगत राम सहित आम ग्रामीण उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *