प्रांतीय वॉच

भाजपा ओबीसी मोर्चा के गांव – गांव चलो –घर -घर चलो अभियान के अंतर्गत रसोडा मे धुमधाम से समापन किया गया

Share this

बसना। भाजपा ओबीसी मोर्चा के गांव – गांव चलो –घर -घर चलो अभियान के तहत प्रदेश आवान पर एवं जिलाध्यक्ष श्रीमती रूप कुमारी चौधरी जी के नेतृत्व मे ओबीसी जिलाध्यक्ष श्री चंद्र कुमार पटेल “मिलो भैया” के मार्गदर्शन में मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी के सहयोग से आज पुरे देश भर मे चल रहे ओबीसी मोर्चा गाँव- गाँव चलो– घर- घर चलो अभियान के अंतर्गत रसोडा मे धुमधाम से समापन किया गया । पूर्व संसदीय सचिव एवं महासमुंद जिला के मुखिया भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रूप कुमारी चौधरी जी के मुख्यअतिथि मे एवं बेटी पढाओ बेटी बचाओ प्रकल्प के प्रदेश के सदस्य जिला चिकित्सा के संयोजक मे डॉ. एन.के. अग्रवाल के अध्यक्षता मे साथ ही साथ रमेश अग्रवाल जी एवं अखिलेश भोई के बिशेष अतिथि मे जिन्होंने भीभ राव अंबेडकर जी एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के बारे में एवं भीभ राव के जीवनी पर प्रकाश डाला साथ ही साथ देशभक्ति के अलेख जगाई एवं गांव के बड़े बुजुर्ग 10 महिला – पुरुष का लोगों का सम्मान किया गया । जिसमे मदन लाल साहु ग्राम प्रमुख ,उजल मेहेर,राजेंद्र साहु ,जगन्नाथ भोई ,नृत्यानंद साहु गौरव मेहेर ,कृष्ण चंद्र मेहेर, श्रीमती उचचो यादव,एवं भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता स्वर्गीय प्रदीप मलिक एवं धर्मपत्नी बसंती मलिक के स्मृति में ग्राम के महिला दुर्गा स्व. सहायता समूह को सम्मान करते हुए अध्यक्ष और उनके सुपुत्र का साल श्रीफल से सम्मान किया गया साथ ही साथ ओबीसी मोर्चा मे सक्रिय भागीदारी के लिए मंडल के पूर्व अध्यक्ष परदेसी पटेल जी का भी सम्मान श्रीफल से सम्मान करते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार को आने वाला राज्य चुनाव मे बहुमत देकर राज्य मे बीजेपी सरकार बनाने की अपील की तथा ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रदीप दास राजन जी के द्वारा केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी अवगत कराया गया भाजपा जनों को इस अभियान में पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी ग्रामीणों ने अपने परंपरा अनुसार किये जा रहे विभिन्नता पर अपना विचार रखा ।
उक्त अवसर पर भाजपा मंडल बसना के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल ,किसान मोर्चा मंडल सुनील प्रधान, भाजपा आ. जा. जा. के मंडल अध्यक्ष विजय जगदल्ला जी, पिछड़ा वर्ग के मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष मधुमंगल प्रधान ,सुरेन्द्र भोई ,नंद कुमार साव,महामंत्री चंद्रमणी साव ,कोषाध्यक्ष जगदीश प्रधान , बसना नगर पंचायत के लोकप्रिय पार्षद महेन्द्रर सिंह अरोरा पींटू जी ,बुथ अध्यक्ष निलाम्मबर पटेल के साथ साथ जगदीश प्रधान,धनेश्वर प्रधान, , कुशल मंच का संचालन मंडल महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल ने की एवं आभार व्यक्त ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्र कुमार पटेल मिलो भैया एवं ओबीसी मोर्चा के सक्रिय मंडल अध्यक्ष प्रदीप दास राजन अधिवक्ता ने किया एवं बडी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *