*सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के गृह ग्राम में, प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनाऐ जा रहे सड़क, चढ़ रहा है भ्रष्टाचार की भेट*
निर्माणकर्ता ठेकेदार को नहीं है किसी का खौफ, खुलेआम कर रहा है सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार,अधिकारी की मिली भगत से शासकीय राशि का हो रहा है खुलेआम बंदरबाट।
कुसमी(फिरदौस आलम) बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत श्रीकोट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत श्रीकोट मेंन रोड से खम्हन बस्ती तक रोड निर्माण का कार्य निहायत ही घटिया स्तर का चल रहा है,जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए आक्रोस जाहिर की है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा की ठीकेदार और विभाग की मिली भगत से सड़क का काम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया रहा है,विभागीय उपयंत्री निर्माण स्थल पर कार्य देखने कभी नहीं आते है, ठेकेदार मनमानी तरीके से सड़क का घटिया निर्माण कर खाना पूर्ति कर रहा है l
. वही विभाग के उपयंत्री घर बैठे कार्य का मूल्यांकन करते हुए मोटी रकम की कमाई करते हुए अपना जेब गरम कर रहे है,जिसकी सुध लेने की फुर्सत विभाग के आला अधिकारी को भी नहीं है, या यू कहे की विभागीय आला अधिकारी भी भ्रष्टाचार में अपना मौन सहमति देते हुए शामिल होकर,कंबल ओढ़ कर मलाई खा रहे हैं ।
अब देखने वाली बात यह है की क्या खबर प्रकाशन के बाद श्रीकोट में निवास कर रहे क्षेत्रीय विधायक एव संसदीय सचिव चिनतामनी महाराज संज्ञान लेते हुए कोई कार्यवाही करते भी है या नहीं।
वही जिला प्रशासन इस भ्रष्टाचार की भेट चढ़ाऐ जा रहे, सड़क से संबंधित अधिकारियों पर कोई कार्यवाही करते भी है या नहीं।