देश दुनिया वॉच

Fire in Indore: इंदौर में दो जगह अग्निकांड, होटल में फंसे थे 46 लोग, रेस्क्यू कर बाहर निकाला

Share this

 इंदौर  इंदौर में दो स्थानों पर भीषण आग लग गई। बाणगंगा क्षेत्र में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी। वहीं दूसरी घटना राऊ स्थित होटल पपया में हुई। होटल में गेस्ट सहित कुल 46 लोग थे, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला। दोनों जगह फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश में है।

बाणगंगा थाना क्षेत्र की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने पड़ोस की फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। कई टैंकर पानी लगने के बाद भी अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

कई किलोमीटर दूर तक दिखा धुआं

बाणगंगा थाना क्षेत्र में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग का धुआं कई किलोमीटर दूर तक देखा गया। फैक्ट्री संचालक ने बताया कि आग कैसे लगी, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है। उधर राऊ स्थित पपया होटल में भी आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायरकर्मी वहां भी आग बुझाने की कोशिश में लगे हैँ। हालांकि, होटल में ठहरे गेस्ट और कर्मचारियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *