◆ इस महीने में ईशा के बाद विशेष नमाज अदा की जाती है तरावीह की जिसमें पेशे इमाम कुरान पाक की तिलावत करते हैं..!!!
सैय्यद हफीज़ रिज़वी कांकेर
कांकेर वॉच ब्यूरो ….. कांकेर शहर की नवगठित अंजुमन इस्लामिया कमेटी द्वारा माहे रमज़ान की शुरूआत में विशेष कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं हमारे नव निर्वाचित सदर मोहम्मद जावेद मेंमन ने रमज़ान के पाक महीने में जो कार्यक्रम होने हैं उनके द्वारा यह बताया गया जिनमें मस्जिदों की ख़ास सजावट की गई है , हर साल की तरह इस साल भी मरहूमों की याद में अवाम द्वारा ईसाले सबाब के लिए किया जाता है। इस साल इस नए कार्यक्रम की शुरुआत की गई है कि शहर में बाहर से आने वाले रोज़ेदारों के लिए सेहरी और इफ़्तार का इंतज़ाम मेमन जमात खाने में रखा गया है । हर साल की तरह इस साल भी समाज के ग़रीब तबके के तक़रीबन 275 लोगों के लिए एक दिन पहले से ही महीने भर के राशन का वितरण कर दिया गया है। कांकेर की नई अंजुमन कमेटी के इन कार्यों की सराहना सारे शहर व समाज में की जा रही है ।

