तापस सन्याल भिलाई। नगर निगम भिलाई के जनसंपर्क अधिकारी पीसी साबला ने आज पत्रकार से चर्चा करते हुए आम जनमानस से अनुरोध किए कि वह वित्तीय वर्ष 2023 31 मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स पटा दे जिससे वह अतिरिक्त टैक्स 18 परसेंट एवं शास्त्री हजार रुपए से बच सकते हैं वे आम जनमानस से अनुरोध किए वहां आग्रह की टैक्स नगर निगम भिलाई में आकर 31 मार्च से पहले पटा दे जिससे वह अति भार से बच सकते हैं नगर निगम भिलाई प्रॉपर्टी टैक्स टारगेट है 119 करो ड 39 लाख प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस टारगेट को पूरा कर लिया जाएगा
वित्तीय वर्ष 2023 31 मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स पटाएं और अधिभार से बचें- जनसंपर्क भिलाई निगम
