कांकेर।जिले से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ पखांजूर से भानूप्रतापपुर पहुंच मार्ग पर धान से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, जिसमे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीँ शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
- ← गांजा फूंकने वालों के लिए काम की खबर, निकली नौकरी, 88 लाख रुपये सालाना का पैकेज
- Maghi Punni Fair : लोक संगीत के लिए कुछ नया करने की चाह : सिंगर सुनील सोनी →