देश दुनिया वॉच

Nikki Murder Case : लिव-इन पार्टनर की हत्या कर, अगले ही दिन आरोपी साहिल ने दूसरी लड़की से रचाई थी शादी, पढ़िए पूरी खबर

Share this

नई दिल्ली : Nikki Murder Case : दिल्ली एक बार फिर से श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात से राजधानी दहल गई है। आरोपी प्रेमी ने लड़की की हत्या के बाद शव को फ्रिज में छिपा दिया और हैरान करने वाली बात ये है कि हत्या के अगले ही दिन आरोपी ने दूसरी लड़की से शादी रचा ली। वहीँ पुलिस ने लड़की के शव को बरामद कर आरोपी साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

Nikki Murder Case : ये है पूरा मामला

मित्राऊं गांव का रहने वाला साहिल गहलोत साल 2018 में निक्की यादव से उत्तम नगर के एक कोचिंग सेंटर में मिला था। दोनों की यह पहली मुलाकात प्यार में बदल गई, प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि साहिल और निक्की ने ग्रेटर नोएडा की एक निजी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और फिर ग्रेटर नोएडा में ही एक किराए के मकान में लिव-इन में रहने लगे। दोनों के सिर पर प्यार इस कदर सवार था कि वो अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं कर सके।

इसके बाद साहिल ने किसी और कॉलेज में दाखिला ले लिया और निक्की यादव के साथ द्वारका इलाके में एक किराए के मकान में रहने लगा इसके बाद दोनों ने उत्तम नगर में एक घर किराए पर लिया। निक्की यादव ने साहिल के साथ शादी का सपना देखा था लेकिन वह नहीं जानती थी कि जिसे वो अपना हमसफर चुन रही है, वही एक दिन उसकी बेरहमी से हत्या कर देगा।

Nikki Murder Case: After killing the live-in partner, the next day accused Sahil married another girl, read full news

साहिल के घर वालों को निक्की और साहिल गहलोत का रिश्ता पसंद नहीं था और इसी कारण से साहिल के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। इन सब बातों से अनजान निक्की, साहिल के साथ गोवा घूमने का प्लान बना रही थी, जिसके लिए निक्की ने गोवा के लिए अपनी टिकट भी बुक करा ली थी। लेकिन किसी कारण से साहिल की टिकट कंफर्म नहीं हो पाई और इसके बाद दोनों ने उत्तराखंड घूमने का प्लान बनाया।

लेकिन इसी बीच निक्की को साहिल की 10 फरवरी को होने वाली शादी के बारे में भनक लग गई, जिसके बाद निक्की ने साहिल को मिलने के लिए अपने घर बुलाया और फिर दोनों गाड़ी में सवार होकर आनंद विहार की तरफ चले गए। बीच रास्ते में लगातार साहिल निक्की को समझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब दोनों आनंद विहार पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उत्तराखंड जाने के लिए बस आनंद विहार बस अड्डे से नहीं बल्कि कश्मीरी गेट बस स्टेशन से मिलेगी।

दोनों ने कश्मीरी गेट बस स्टेशन का रुख किया लेकिन साहिल की शादी को लेकर निक्की इस कदर नाराज थी कि दोनों के बीच कहासुनी इस हद तक बढ़ गई की साहिल ने गुस्से में आकर मोबाइल की डाटा केबल से अपनी ही गाड़ी में निक्की यादव की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद वहां से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर साहिल, निक्की के शव को अपनी गाड़ी में रखकर मित्राऊँ गांव के अपने ढाबे पर पहुंचा।

ढाबे पर पहुंचने के बाद साहिल ने निक्की यादव के शव को ढाबे में रखे एक फ्रिज में छिपा दिया। इस हत्याकांड को साहिल ने 9 तारीख की रात को अंजाम दिया और उसके बाद पहले से तय 10 फरवरी की शादी रचाई। शादी से साहिल के घर वाले और तमाम दोस्त उसकी बेहद खुश थे लेकिन उनको नहीं पता था की दूल्हा साहिल अपनी गर्लफ्रेंड का कातिल है।

मर्डर से अनजान था परिवार

10 फरवरी को साहिल ने इस पूरे हत्याकांड से अनजान परिवार की मर्जी से शादी की और शादी के महज 4 दिन बाद यानी 14 तारीख को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को इस हत्याकांड की भनक लग गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मित्राऊं गांव में बने साहिल के ढाबे पर पहुंच गई और वहां से निक्की यादव के शव को बरामद कर लिया और उसके बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *