देश दुनिया वॉच

Valentine Day 2023: प्रेम दिवस आज, इन 4 वालों के लिए वैलेंटाइन डे रहेगा खास,राशि के अनुसार दें अपने पार्टनर को गिफ्ट

Share this

वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है.एक ओर जहां प्रेमी जोड़े गर्मजोशी से अपने पार्टनर के साथ खुशनुमा पल बिताते हैं.तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको आज तक सच्चा प्यार नसीब नहीं हुआ है.तो चलिए ज्योतिषाचार्य के अनुसार जानते हैं

मेष राशिइस राशि के जातक अपने वैलेंटाइन को स्पेशल फील कराने के लिए प्रयास कर सकते हैं.इसके लिए वे स्टाइलिश कपड़े, हैंड वॉच विशेषकर लाल रंग की कोई भी वस्तु देकर उन्हें अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

वृषभ राशिइस राशि के जातक अपने साथी को आभूषण देकर भी मना सकते हैं.यदि आपकी जेब ज्यादा सपोर्ट नहीं कर रही है तो स्टाइलिश कपड़े जो की क्रीम कलर में हो देकर अपने दिल की बात उनके सामने रख सकते हैं.

मिथुन राशिइस राशि के जातक ज्यादातर विज्ञान संबंधी विचारधारा के होते हैं इसलिए यदि आपका वैलेंटाइन इस राशि से संबंध रखता है तो आप उन्हें ज्ञान संबंधी वस्तु जैसे किताब आदि अपने साथी को उपहार स्वरूप भेंट दे सकते हैं.

कर्क राशिइस राशि के जातक अधिकांशत कलाप्रेमी होते हैं जिन्हें कलाओं से काफी प्रेम होता है तो आप अपने वैलेंटाइन को उसके प्रति अपना प्रेम दिखाने के लिए अपने हाथों से बनी हुई भी सजावटी वस्तु देकर आकर्षित कर सकते

सिंह राशिइस राशि के जातक काफी प्रभावशाली और अपनी चीजों से विशेष लगाव भी रखते हैं तो आप फर्नीचर से जुड़ी कोई भी वस्तु या सामान देखकर अपनी बात उन तक प्रभावी ढंग से पहुंचा सकते हैं।

कन्या राशिइस राशि के जातक भी कला प्राचीन शैली को पसंद करते हैं और आप इन तक अपनी बात एंटीक आभूषण या पुस्तक आदि के माध्यम से विवेकपूर्ण तरीके से पहुंचा सकते हैं.

तुला राशिइस राशि के जातक नवीनतम व सुगंधित वस्तुओं के शौकीन होते हैं तो आप इन तक अपनी बात वर्तमान में चल रहे परफ्यूम वॉलेट आदि के माध्यम से पहुंचा सकते हैं.

वृश्चिक राशिइस राशि के जातक स्वर्ण आभूषणों को अधिक पसंद करते हैं ऐसे में आप ब्रेसलेट सोने की चेन अंगूठी आदि के माध्यम से अपनी बात को उन तक पहुंचा सकते हैं.

धनु राशिअगर आपका वैलेंटाइन इस राशि से संबंध रखते हैं तो उन्हें आप पीले रंग के फूल स्वादिष्ट भोजन अथवा कैंडल लाइट डिनर पे ले सकते है।

मकर राशिइस राशियों की पर्सनल लाइफ में सफलता मिलने के योग बनेंगे.इस राशि के जातक चांदी के काफी शौकीन होते हैं आप इनको चांदी के आभूषण देकर स्पेशल फील करा सकते हैं.

कुंभ राशिइस राशि के जातक सदैव अपने साथी से खास उम्मीद लगाकर रखते हैं और छोटी-छोटी बातों से ही खुश भी हो जाते हैं.आप अपने वैलेंटाइन को रात के समय डिनर के साथ सुंदर सा बुके देकर भी स्पेशल फील करा सकते हैं

मीन राशिइस राशि के जातक एक दूसरे से काफी घनिष्ठ होते हैं यदि आप उन तक अपनी दिल की बात पहुंचाना चाहते हैं तो रोमांटिक मूवी एक अच्छा साधन हो सकता है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *