किरीत ठक्कर / गरियाबंद। जिले के फिंगेश्वर थाना अंतर्गत लालपुर निवासी सोमनाथ साहू ने पहले एक नाबालिग़ लड़की को बहला फुसला कर अपने प्रेम जाल में फसाया , फिर मौका पाकर अपने घर बुलाकर जबरदस्ती उससे शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद पीड़िता उससे दूर रहने की कोशिश करने लगी किन्तु आरोपी पुनः उससे बात चीत करता रहा, साथ ही वीडियो कॉल भी करता रहा, जिसके बाद आरोपी ने वीडियो कॉल के जरिये नाबालिग़ का अश्लील वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी देकर , शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता के मना करने के बावजूद सोमनाथ ने अन्य दो नाबालिग़ लड़कों के मोबाईल में अश्लील वीडियो भेज दिया। इन नाबालिग बालकों के द्वारा वीडियो अन्य लोगों को वायरल कर दिया गया।मामले की शिकायत थाना फिंगेश्वर में किये जाने के बाद आरोपी सोमनाथ साहू पिता निर्भय साहू उम्र 20 वर्ष के विरुद्ध अपराध क्रमांक 213 / 20 धारा 376 (2)(ढ़) भादवि 6 पॉस्को एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत गिरिप्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया , साथ ही दो नाबालिग़ बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
नाबालिग़ से दुष्कर्म , अश्लील वीडियो भी किया वायरल :: अब गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
