(पिथौरा ब्यूरो) स्वप्निल तिवारी | संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव की अनुशंसा पर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं साहित्यकार शिवानंद महंती को महासमुंद जिला जेल में अशासकीय संदर्शक पद पर नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति पर बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह , श्रीमती उषा पटेल , अनंत सिंह वर्मा , आत्माराम यादव , मुकेश यादव , संजीव तिवारी, कुलवंत खनूजा, अजय नंद ,इंद्रजीत खनूजा, तरुण पांडेय, राजू सिन्हा , अभय सोनवानी , श्रृंखला साहित्य मंच के प्रवीण प्रवाह , उमेश दीक्षित , संतोष गुप्ता , एफ. ए. नंद , प्रेस क्लब के रजिंदर खनूजा , श्रमजीवी पत्रकार संघ के स्वप्निल तिवारी , मनोहर साहू , राजेंद्र सिन्हा , मनराखन ठाकुर ,पवन गुप्ता , बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रकाश श्रीवास्तव , रोहिणी देवांगन, यू .के दास , विजय प्रधान , व्यापारी एकता मंच के अनूप अग्रवाल , रितेश महंती , किशोर राजपूत , महंती समाज के मनोहर महंती, किशोर महंती , प्रभात महंती, देवानंद महंती, सतीश पटनायक , आकाश महंती, रवि महंती, अनिल पटनायक आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। इस नियुक्ति पर शिवानंद महंती ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महासमुंद जिला जेल एवं जेल में निरुद्ध कैदियों की दशा एवं दिशा में गुणात्मक सुधार के लिए ईमानदार प्रयास किया जाएगा।
खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव की अनुशंसा पर साहित्यकार शिवानंद महंती को महासमुंद जिला जेल में अशासकीय संदर्शक पद पर नियुक्त किया गया है।
