स्कूल के बाउंड्री निर्माण कार्य कराने विधायक वृहस्पत सिंह ने अपने मद से पांच लाख देने कार्यक्रम में की घोषणा
आफताब आलम / बलरामपुर/ बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुआटांड हाई स्कूल में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत स्कूली छात्राओं के साइकिल वितरण कार्यक्रम रखा गया था, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वृहस्पत सिंह थे l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा स्कूली छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छोटन सिंह ने मुख्य अतिथि का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि स्कूल के बाउंड्री निर्माण नहीं होने से छात्र छात्राओं को असुविधा होती है, जिस बात को गंभीरता से लेते हुए विधायक बृहस्पति सिंह ने अपने मद से स्कूल अहाता निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की, वही वधायक बृहस्पत ने कहा कि हमारे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी, हर संभव बच्चों के शिक्षा के प्रति हमारी सरकार गंभीर है l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सरपंच अशोक सिंह, उपसरपंच अवधेश ठाकुर, ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक छोटन सिंह, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य देवव्रत सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित थे l