प्रांतीय वॉच

आप पार्टी प्रदेश प्रभारी संजीव झा संगठन विस्तार और उसकी समीक्षा के लिए कल बलरामपुर जिले दौरे पर-कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष,आप

Share this

प्रदेश प्रभारी कार्यकर्ता संवाद से कार्यक्रम की शुरुवात करेंगे-कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष, आप ।

आफताब आलम / बलरामपुर/ आप पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी और बुराड़ी के विधायक संजीव झा अपने नव दिवसीय उत्तर छत्तीसगढ़ प्रवास के अंतर्गत कल बलरामपुर पहुचेंगे। बलरामपुर क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से विस्तृत संवाद के बाद नए कार्यकर्ताओं की पार्टी में ज्वाइनिंग करवा कर पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे ।

आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की मिशन2023 की तैयारी अब मजबूती से चल रही है। इसी के अंतर्गत*छ.ग. प्रभारी संजीव झा का 9 दिवसीय उत्तर छत्तीसगढ़ प्रवास का कार्यक्रम है जिसके दूसरे चरण में नॉर्थजोन में भव्य रैली, कार्यकर्ता सम्मेलन, न्यू जॉइनिंग व प्रेस वार्ता करेंगे।

आम आदमी पार्टी जिला इकाई बलरामपुर के कार्यकर्ता साथी एवं पदाधिकारी द्वारा बलरामपुर जिले में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित है ।

प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया कि संवाद से पहले आम आदमी पार्टी के राज्य एवं राष्ट्र स्तरीय पदाधिकारियों का स्वागत भी किया जाएगा l
वही विधानसभा वार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चाओं का दौर लगातार जारी रहेगा और अंत में बलरामपुर में दोपहर 4.00 बजे प्रेस वार्ता आयोजित है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *