देश दुनिया वॉच

Vastu Tips : चाहते है अपार पैसा, मनी प्लांट में बांधे बस ये एक चीज, खींचा चला आएगा धन

Share this

वास्तु शास्त्र में काफी शुभ माना गया है।इस पौधे को घर पर लगाने से निगेटिविटी ( negativity) होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वास्तु शास्त्र में मनी प्‍लांट( money plant) को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं।

मनी प्‍लांट के पौधे को जमीन पर फैलने न दें. इसे हमेशा सहारा देकर ऊपर की तरफ रखें. शक्रवार के दिन मनी प्‍लांट( money plant) में कच्‍चा दूध मिश्रित पानी डालें। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर अपनी कृपा बरसाती हैं।

रेशमी( reshmi) धागा बांधने से करियर में तेजी से उन्‍नति

लाल रंग का रिबन या रेशमी धागा बांधने से करियर में तेजी से उन्‍नति मिलती है. इसके साथ ही धन, शोहरत की प्राप्ति होती है. इस उपाय को करने से कभी आर्थिक तंगी नहीं होती है ।

कभी भी प्‍लास्टिक के गमले या प्‍लास्टिक( plastic) में लगाए

मनी प्‍लांट को कभी भी प्‍लास्टिक के गमले या प्‍लास्टिक की बोतल की जगह हरे रंग की कांच की बोतल या मिट्टी के गमले में लगाना चाहिए.।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *