तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : ब्लॉक शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि और प्रथम गृह मंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन कर उन्हें नमन किया गया इस दौरान संगोष्ठी को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष संजीव गोमास्ता ग्रामीण अध्यक्ष कमलेश वर्मा संध्या देशपांडे शिशुपाल भारती रिमी भाटिया हरीश भंडारी जितेंद्र भाटिया गणपत रजक ने संबोधित किया संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आजाद भारत को एकीकरण कर वर्तमान भौगोलिक स्वरूप दिलाने में सरदार वल्लभभाई पटेल का और आजादी के पश्चात बैंकों के राष्ट्रीयकरण परमाणु परीक्षण बांग्लादेश का निर्माण हरित क्रांति से भारत को मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित करने में श्रीमती इंदिरा गांधी का अमूल्य योगदान रहा है इन महापुरुषों के योगदानौ के फलस्वरुप भारत ने विश्व में महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। इस दौरान फिरंगी पटेल अजय सहारे गणेश साहू वीरेंद्र पाल नरेश करसे दुलीचंद बडोले गणेश मुदलियार लखनलाल पाटकर विजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।
कांग्रेस जनों ने सरदार पटेल और इंदिरा को किया नमन

