रायपुर वॉच

आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Share this

रायपुर। जनअधिकार महारैली के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में राजभवन जाकर ज्ञापन सौंपकर आरक्षण संशोधन विधेयक पर शीघ्र हस्ताक्षर करने का आग्रह किया। ज्ञापन में कहा गया छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, इस ज्ञापन के माध्यम से आपका ध्यान आरक्षण विधेयक की ओर आकृष्ट कराना चाहती है। राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने सर्व समाज के हित में निर्णल लेते हुए प्रदेशवासियों को 76 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिलाये जाने का निर्णय लेकर विधानसभा के विशेष सत्र् में आरक्षण संशोधन विधेयक के माध्यम से प्रदेश के अनुसूचित जनजातियों को उनके आबदी के अनुपात में 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के गरीबों को 4 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने का विधेयक पारित कर, उसे कानूनी रूप दिये जाने हेतु पारित विधेयक आपके समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जो आज लगभग एक माह से लंबित है।

आदरणीया, वर्तमान में आरक्षण विधेयक लंबित होने से प्रदेश में नवीन भर्तियों के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश भी प्रभावित हो रहा है, जिससे सर्व-समाज के हमारे शिक्षित नौवजवान, युवा साथियों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है।

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे आग्रह करती है कि, प्रदेश के सर्व-समाज की 93.5 प्रतिशत आबादीं के हित को ध्यान में रखते हुए विधानसभा में सर्व सम्मति से पारित आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर कर वैधानिक स्वरूप प्रदान करने की महान कृपा करेंगी।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में एआईसीसी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, सांसद दीपक बैज, सांसद फूलोदेवी नेताम, मंत्री टी.एस. सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री गुरू रूद्र कुमार, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री अमरजीत भगत, वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल सोरी, विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक कुंवर सिंह निषाद, विधायक लखेश्वर बघेल, विधायक संतराम नेताम, विधायक लक्ष्मी ध्रुव, विधायक भुवेश्वर सिंह बघेल, विधायक छन्नी साहू, विधायक संगीता साहू, प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभरी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, अध्यक्ष खनिज विकास निगम गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री सलाहकार विनोद वर्मा, महामंत्री पियुष कोसरे, महामंत्री सुमित्रा धृतलहरे, महामंत्री अरूण सिसोदिया, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष अमीन मेमन,  प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष राजकुमार अचंल, प्रदेश कांग्रेस आदिवासी अध्यक्ष जनक  राम ध्रुव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग चौलेश्वर चंद्राकर, जिला अध्यक्ष उधो वर्मा, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *