दंतेवाड़ा | 26 जुलाई 2020 कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में 29 जुलाई तक लॉकडाउन किया गया है जो सफलता पूर्वक जारी है।इस दौरान जिले के अभी 13 क्वॉरेंटाइन सेंटर में 220 व्यक्ति अपनी क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर रहे हैं।कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में उचित व्यवस्था की गई है ।जिसका जायजा लेने आज सभी एसडीएम और तहसीलदारों ने क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे।वहाँ रह रहे व्यक्तियों से मिल रही व्यवस्थाओं से अवगत हुए,उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत तो नही हो रही है जानकारी ली।जिला प्रशासन ने सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन,पानी रहने, नहाने,मनोरंजन की अच्छी व्यवस्था की है।दो बार चाय बिस्किट, नाश्ता, खाने में हरी सब्जियां, रोटी ,दाल, चावल, एक समय दूध, लोगों को दिया जा रहा है।आयुष काढ़ा का भी सेवन कराया जा रहा है ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो और उन्हें कोविड 19 ना हो।
- ← पुलिस पार्टी पर हमले, एवं तोड़फोड़ में शामिल 02 माओवादी गिरफ्तार ।
- जनपद पंचायत मैनपुर एवं पुलिस विभाग की टीम ने बगैर मास्क लगाने वाले लोगो के विरूध्द की चालानी कार्यवाही →