नवागढ़ संजय / महिलांग। छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में नगर पंचायत नवागढ़ में आयोजित छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम में,उपस्थित वक्ताओं ने छत्तीसगढ़ के वर्तमान कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा विगत चार साल में किए गए जनहित के कार्यों का बखान करते हुए कहा की सरकार ने चार साल में जितना काम किया है उतना अभी तक किसी भी सरकार ने नही किया है,सरकार प्रदेश के हर वर्ग के लोगो के लिए दिनरात उनकी उन्नति के कार्य कर रही है।
सरकार ने गरीब बच्चो के स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोल कर उन सभी का भविष्य बनाने का कार्य किया है,साथ ही गोबर और गौमूत्र खरीदी कर गांव के लोगो का जीवन सुधारने का महत्वपूर्ण कार्य किया है,साथ ही किसानों को 2500/ प्रति क्विं की दर से धान खरीदी कर एक कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य किया है।
कार्यक्रम में एसडीएम प्रवीण तिवारी,जनपद पंचायत सीईओ प्रज्ञा यादव, नपं अध्यक्ष तिलक घोष ,बीईओ लोकनाथ बांधे,प्राचार्य सिलोचन साहू,एल्डरमैन रुपप्रकाश यादव,अमित जैन,वीरेंद्र जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।