रायपुर। व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने आगामी चेम्बर चुनाव में प्रत्याशियों के चयन हेतु चयन समिति का गठन किया गया है । चयन समिति में प्रमुख रमेश मोदी मनोनित किया गया है एवं अन्य सदस्यों का नाम निम्नानुसार है । खूबचंद पारख – राजनांदगांव, हरचरण सिंग साहनी, त्रिलोक बरडिया, सुशील अग्रवाल, संजय रूंगटा (दुर्ग), राजेन्द्र अग्रवाल (रायगढ़), मोहन तेजवानी, जितेन्द्र बरलोटा, चेतन तारवानी रहेगें। चेम्बर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों के आवेदन सुशील अग्रवाल, (फैशन साड़ी केन्द्र), न्यू लक्ष्मी क्लाथ मार्केट, पण्डरी रायपुर में 05 नवंबर 2020 तक स्वीकार किये जायेगें। सभी व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों को कहा गया है कि वे अपना आवेदन बायोडाटा सहित दफ्तर में जमा कराये।
- ← नकली आदिवासी और भाजपा की सांठगांठ जगजाहिर: दीपक बैज
- अबूझमाड जंगल में सुरक्षाबल व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, नक्सली कैंप ध्वस्त, एक जवान शहीद →