- विभाग को जानकारी फिर भी नहीं हो रहा कार्रवाई
- पीडब्ल्यूडी एसडीओ के बदले बोल- ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही करना छोड़ कहा विकास का कार्य कर रहा है
प्रकाश नाग/ केशकाल : केशकाल से विश्रामपुरी जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे इन दिनों जिओ पाइप लाइन बिछाने के नाम पर शासकीय नियमों के विरुद्ध धड़ल्ले से खुदाई की जा रही है जिस पर विभाग भी मौन है। खुदाई के बाद मिट्टी को सड़क किनारे में ही रख दिया गया है जिसके आस पास किसी भी प्रकार का सांकेतिक चिन्ह नही लगाया गया है जिसके चलते बीती रात एक बाइक दुर्घटना से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 से विश्रामपुरी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। उक्त लापरवाही को लेकर विभाग के अधिकारियों से सवाल पूछने पर वह भी बचते नजर आ रहे हैं । केशकाल से विश्रामपुरी मार्ग में जो पाइप लाइन के नाम पर प्राइवेट ठेकेदार के द्वारा शासकीय नियमों व मापदंडों को दरकिनार कर सड़क की पटरी पर ही खुदाई किया जा रहा है, और खुदाई से निकले मिट्टी को सड़क के ऊपर ही रख रहे हैं जिसके चलते बीती रात एक बाइक दुर्घटना हुआ जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
पीडब्ल्यूडी एसडीओ के बदले बोल- कहा विकास का कार्य है सबको मिल कर सहयोग करना चाहिए
इस विषय पर शुक्रवार को जब पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ के.एल साहू से सवाल पूछा गया कि उक्त खुदाई के लिए आपके विभाग द्वारा क्या अनुमति दिया गया है, इस पर एसडीओ का कहना है कि अनुमति है कि नहीं उनके कागजात देखने पर ही मालूम चल पाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यह कार्य विकास का कार्य है सबको मिलकर सहयोग करना चाहिए। जिसके बाद बीती रात हुई दुर्घटना के बारे में सवाल पूछा गया कि लापरवाही पूर्वक रखे सड़क पर रखे मिट्टी से टकरा कर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया उसकी जवाबदारी कौन लेगा, इस पर एसडीओ ने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया न देते हुए कहा कि रहने दो कैमरा बंद कर दो ज्यादा लम्बा मत करो। इससे साफ प्रतीत होता है कि किस प्रकार से विभाग के द्वारा लापरवाही किया जा रहा है एसडीओ के बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि अपने कार्य के प्रति कितनी लापरवाही बरत रहे। फिर एसडीओ से यह सवाल किया गया कि बीती रात हुई दुर्घटना में यदि उसकी मृत्यु हो जाती है तो जवाबदारी जिस पर एसडीओ ने कहा कि उसको मत लो मामला पेचीदा होगा।
इस प्रकार से आप देख सकते हैं कि विभाग के अधिकारी ही इतनी बड़ी लापरवाही कर रहे हैं तो इसी के चलते कई ठेकेदार नियमों को ताक में रखकर अपना कार्य करते हैं। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ भूल गए हैं कि विकास के कार्य में भी नियमों का पालन करना अनिवार्य है। लापरवाही पूर्वक खोदे गए गड्ढे के बारे में कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, कार्यपालन अभियंता कोंडागांव श्री सलाम को भी दुर्घटना और लापरवाही का शिकायत के बारे में जानकारी दिया गया है। अब देखना होगा कि विभाग के द्वारा उक्त ठेकेदार पर कब तक मेहरबान रहते हैं।