अक्कू रिजवी/ कांकेर : कोमलदेव क्लब पूरातनकालीन दुर्गा पूजा समिति कांकेर ने इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुये दुर्गा पूजा को स्थग्ति रखा है मां दुर्गा से प्रार्थना है कि भविष्य में इनकी कृपा से अगले वर्ष सभी कुछ सामान्य रहा तो भव्य दुर्गा पूजा की जायेगी । मां दुर्गा से प्रार्थना है कि कोरोना असुर का वध कर शांति स्थापना कर सभी का मंगल करे, यह पूजा पीछले 100 वर्षो से जारी है जिसमें राजपरिवार का सहयोग मिलता आ रहा है महाराजाधिराज आदित्य प्रताप देव संरक्षक है ।कोमलदेव दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष दीपक मुखर्जी ने कहा है कि इस पुरातनकालीन दुर्गा पूजा को अगले वर्ष सामान्य होने पर भव्य व धूमधाम से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी, दुर्गा पूजा में कांकेरवासियों का सहयोग हमेशा भरपूर मिलता है कांकेरवासियों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाने यह फैसला लिया गया है ।समिति के सचिव गौतम सरकार ने भी कहा है आने वाले वर्षो में हमारा प्रयास रहेगा कि इस पुरातनकालीन पूजा को विधिवत् विधि-विधान से पूजा की जायेगी । समिति के सभी सदस्यों ने तरूण राय, आशीष दत्ता राय, एस.के. चटर्जी, प्रदीप दत्ता राय, डॉ. श्यामल दत्ता राय, प्रोबीर दत्ता राय, अभीजीत दत्ताराय, स्वरूप दत्ता राय, अजितेश दत्ता राय, राहुल दत्ता राय, शांतनु भट्टाचार्जी, विजय देवनाथ आदि सदस्यो ने कोरोना महामारी को देखते इस वर्ष दुर्गा पूजा उत्सव न मनाने के निर्णय पर सहमति दी ।
- ← प्रक्षेत्र दिवस पर कार्यशाला का किया गया आयोजन
- 50 की उम्र पार कर चुके पुलिसकर्मी होंगे रिटायर, डीजीपी मुख्यालय ने मांगी सूची →