तापस सन्याल/ भिलाई। लंबे समय से यह मांग रहा है कि bhilai-3 चरोदा नगर निगम का क्षेत्र एनएच रोड के किनारे में ही बसा हुआ है जिसमें विभिन्न तरह के संस्थान एवं नर्सिंग होम बने हुए हैं क्योंकि भिलाई 3 चरोदा नगर निगम देखा जाए तो रोड के दो किनारे में ही बसा हुआ है इसके अलावा अलग से और कुछ नहीं दिखता इसमें पोस्ट ऑफिस चरोदा यूको बैंक चरोदा एसबीआई बैंक वसुंधरा नगर एवं नर्सिंग होम सिरसा गेट के आसपास भरमार है जो रोड के किनारे हैं सर्विस रोड पर आना जाना बहुत ही दुर्लभ हो जाता है और आए दिन एक्सीडेंट की समस्या बनी रहती है इस सभी चीज को ध्यान में रखते हुए नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर ने एक उचित एवं कठोर निर्णय लिए की सर्विस रोड से लगा हुआ अतिक्रमण को हटाया जाएगा जो कि एक सराहनीय कार्य समझा जा रहा है नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा के महापौर निर्मल कोसरे के द्वारा दिनांक 12/11/2022 दिन शनिवार को क्षेत्र के समस्त व्यापारियों एवं व्यवसायियों के साथ बैठक लेकर मुख्य मार्ग में हो रहे अतिक्रमण संबंधी व्यवधान पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में महापौर सहित परिषद् के सदस्य तथा निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे साथ ही क्षेत्र के सभी बड़े, छोटे प्रतिष्ठानों के संचालकों की भी उपस्थिति रही। गौरतलब है कि निगम प्रशासन एवं ट्रैफिक विभाग द्वारा सयुंक्त रूप से लिए गए निर्णय अनुसार, दिनांक 14/11/2022 से शहर की प्रमुख सड़क के दोनो ओर किए गए अतिक्रमण पर कार्यवाही किया जाना है। हनुमान मंदिर चरोदा से लेकर डबरा पारा भिलाई-3 तक के क्षेत्र में दोनों ही ओर ही हुये अवैध अतिक्रमण को हटाया जायेगा। इस कार्यवाही में निगम दल, ट्रैफिक विभाग तथा पुलिस विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। जिन व्यवसायियों के द्वारा सर्विस रोड़ पर विभिन्न प्रकार की सामग्री अपनी दुकान के सामने रखी जा रही है। उन्हें दो दिनों के भीतर अतिक्रमण तथा रोड पर रखे गए सामान इत्यादि हटाने का अवसर आज बैठक के उपरांत प्राप्त हुआ है जिस पर सोमवार (दिनांक 14/11/2022) से कार्यवाही की जायेगी। यह जानकारी निगम जनसंपर्क विभाग से विकास चंद त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गई।
अवैध कब्जा धारियों के चलेगा बुलडोजर
