Entertainment

Bigg Boss 16: सलमान खान को हुआ डेंगू, अब यह कलाकार संभालेंगे ‘बिग बॉस’ की कमान

Share this

सलमान खान ( salman khan)के फैंस( fains ) के लिए बुरी खबर है। सलमान को डेंगू हो गया है, जिस कारण अब टीवी शो बिग बॉस-16 की शूटिंग को कैंसिल ( cancel)कर दिया गया है, अब अगले कुछ हफ्तों में एक्टर ( actor)शो को होस्ट ( host)नहीं कर पाएंगे। उनकी जगह शो को कुछ दिनों के लिए नया होस्ट मिलने वाला है।

सलमान अपनी फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” की शूटिंग भी कर रहे थे, लेकिन अब तबीयत खराब होने के कारण वो फिल्म की शूटिंग से भी दूर रहेंगे। बॉलीवुड( bollywood) हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार डेंगू होने के बाद, डॉक्टर्स ने सलमान को आराम करने की सलाह दी है।मीडिया रिपोर्ट्स( media reports) के मानें तो करण जौहर को खुद सलमान खान ने बिग बॉस 16 होस्ट करने के लिए मनाया है।

सलमान ( salman)तेजी से डेंगू से रीकवर( recover) कर रहे

सलमान तेजी से डेंगू से रीकवर कर रहे हैं। वे 25 अक्टूबर के बाद अपनी आगामी फिल्म किसी का भाई, किसी की जान की शूटिंग फिर से शुरू कर सकते हैं। डेंगू के कारण ही सलमान अभी किसी भी बॉलीवुड पार्टी या दीपावली सेलिब्रेशन ( diwali celebration)पार्टी  में दिखाई नहीं दिए हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *