देश दुनिया वॉच

इस फीमेल DJ को मिल रही रेप और जान से मारने की धमकी, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Share this

पाकिस्तान की पहली और इकलौती फीमेल डीजे नेहा खान दुनियाभर में अपने E म्यूजिक के लिए फेमस हैं। हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू में अपने डीजे बनने के सफर से लेकर उनको मिली प्रताड़ना के बारे में खुलकर बताया। नेहा खान ने कहा कि जब वो कनाडा में थी तब उन्हें म्यूजिक का ऐसा चस्का लगा। जो आगे उनका पैशन बन गया।

नेहा खान अपनी पढ़ाई पूरी करके जब पाकिस्तान लौंटी तो तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर उन्हें लोगों की आलोचना का शिकार बनना पड़ा। कुछ समय बाद जब दोस्तों की मदद से एक प्ले करने का मौका मिला तब वहां से डीजे करियर की शुरुआत हुई। नेहा खान ने बताया कि जबसे वह पाकिस्तान जैसी जगह में डीजे बनीं हैं, तभी से उन्हें तानों का सामना करना पड़ रहा है। अपने सबसे खराब अनुभव को बयान करते हुए नेहा ने कहा 2021 में जब हुन्जा फेस्ट में प्ले किया उसके बाद से तो पाकिस्तान के कई लोगों ने जीना मुहाल कर दिया।

यहीं से उन्हें धमकियां मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। उन्हें कई कॉल्स आईं. मैसेजेज आए। जिनमें जान से मारने की धमकियां थीं।. ऐसे में वो पाकिस्तान नहीं लौट सकतीं थीं क्योंकि लोग एयरपोर्ट पर ही उनकी गर्दन उड़ा देने की धमकी दे चुके थे। क्योंकि उस फेस्टिवल में 5 मेल और अकेली नेहा खान अकेली महिला आर्टिस्ट थीं। यही बात कट्टरपंथियों और चरमपंथियों को रास नहीं आई। नेहा को आज भी केवल एक ही चीज का मलाल मन में है कि उनके अपने ही देश के लोग उन्हें फीमेल आर्टिस्ट होने की वजह से उनसे नफरत करते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *