प्रकाश नाग/ केशकाल : छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई केशकाल के प्रतिनिधि मंडल शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं एवं शिक्षक सदन की मांग को लेकर क्षेत्रिय विधायक संतराम नेताम जी से सौजन्य मिले। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को क्षेत्रिय विधायक ने गंभीरता से लेते हुए अतिशीघ्र पुर्ण करने का आश्वासन दिया। शिक्षकों की प्रमुख मांग केशकाल में शिक्षकों हेतु पृथक से सदन हों उक्त मांग पर विधायक ने अतिशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ का अभी हाल ही में गठन हुआ है। नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष व प्रांताध्यक्ष काआज क्षेत्रिय विधायक से प्रथम भेंट एवं शिक्षक सदन जैसी महत्वपूर्ण मांग पर सहमति मिलने से शिक्षक समाज में उत्साह देखा जा रहा है। मंगलवार के प्रति निधि मंडल में प्रमुख रूप से संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन, जिलाध्यक्ष कौशल नेताम, ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र कुपाल,जिला प्रवक्ता रोशन हिरवानी,शफिक भारती,संतुराम यादव, बलराम नाग,बली यादव, नरेन्द्र मरकाम, चन्द्र शेखर नाग, दिलिप गुप्ता, वरिष्ठ चौहान, दिनेश टेकाम शामिल रहे।
- ← जवान पुत्र की हत्या , बाप को है न्याय की आस
- निजी निवेशकों द्वारा छोटे एवं रोड साइड स्टेशनों में गुड्स शेड का विकास →