रायपुर वॉच

सेक्टर प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक मे अमित जोगी ने किया एलान, मरवाही के साथ हूए अन्याय के खिलाफ, न्याय यात्रा लेके जन जन तक पहुंचेगी जनता कांग्रेस

Share this
  • मेरे पिताजी और मुझसे राजनीतिक बैर समझ आता है, पर जोगी जी की बहू को दुश्मनी का शिकार बनाने की सजा मरवाही की जनता जरूर देगी।
  • बैठक मे उपस्थित सभी गांवो के नेताओं ने सरकार पे जताया रोष।
गौरेला : जोगी निवास में मरवाही विधानसभा के सभी सेक्टर प्रभारियों एवं बूथ स्तर के सक्रीय कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपनी भावनाओं से अवगत कराया बैठक में जोगी जी के ही चीर परिचित अंदाज मे अमित जोगी ने सभी के सामने हाथ जोड़ कर खुद को कमिया बता सभी से उनका आदेश पर्चियों के माध्यम से माँगा ।
बैठक के बाद अमित जोगी ने स्पष्ट शब्दों मे उस आदेश को बताया जो उन्हे लिख के कहा गया था, उन्होने कहा की मरवाही के साथ हूए इस अन्याय के खिलाफ आप सब के आदेशानुसार अब हम न्याय यात्रा लेके जन जन तक जायेंगे। मरवाही के हर गांव मे हर गली मे जनता कांग्रेस की न्याय यात्रा निकलेगी जो वोट के लिए नही पर उससे भी महत्वपूर्ण मांग के लिए होगी, न्याय के लिए होगी। और मुझे पुरा विश्वास है की मरवाही अपने कमिया स्व. अजित जोगी  और उनके परिवार के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ न्याय जरूर करेगा।
अमित जोगी ने कहा की मेरे पिता स्व.श्री अजित जोगी जी के जीते जी और उनके स्वर्गवास के उपरांत भी सत्ता मे बैठे लोगों ने उनका अपमान किया, मुझे हमेशा ही अपनी ओछी राजनीति के चलते परेशान किया जाता रहा। मुझसे और मेरे पिता से बैर तो फ़िर भी समझ आता है किन्तु मेरे 2 माह के पुत्र की माँ और स्व.जोगी जी की पुत्रवधु को राजनीतिक दुश्मनी का शिकार बना के इस सरकार ने सभी राजनीतिक सुचितओं का उल्लंघन कर दिया है जिसकी सजा मरवाही की जनता मरवाही का परिवार इन्हे जरूर देगा।
अपने सम्बोधन मे अमित जोगी ने साफ संकेत देते हूए कहा की कुछ लोग इस गलत फहमी मे हैं की जोगी परिवार को चुनाव लड्ने से रोक कर उन्होने जोगी परिवार को खत्म कर दिया है। पर मैं उन्हे केह देना चाहता हूँ की ये पिक्चर का अन्त नही है, पिक्चर अभी बाकी है। वो हमे चुनाव से दूर कर सकते हैं मरवाही से नही। न्याय तो होके रहेगा। बैठक मे सभी बूथ और सैक्टर से आए नेताओं ने अपने अपने विचार रखें जिसमे स्पष्ट रुप से कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश सामने आया। सभी ने एक राय मे इस अपमान और अन्याय का हिसाब लेने की बात कही।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *