प्रांतीय वॉच

करोड़ो रूपये के विकास कार्यो का मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने किया भूमिपूजन

Share this
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत क्षेत्रों की सड़के होंगी चकाचक, नवीन भवनों का भी हुआ भूमिपूजन..
भरत मिश्रा/ चिरमिरी/कोरिया : क्षेत्रवासियों को सौगात दे रहे मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने रविवार को भी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास के निर्माण कार्यो की आधारशिला रख कर करोड़ो के विकास कार्यो का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। विधायक डॉ. विनय ने झगराखांड हाई स्कूल भवन निर्माण के लिए 69.1 लाख रुपये, सड़क उन्नयन एवं निर्माण कार्य लेदरी से पाराडोल मार्ग 716.51 लाख, जरौधा से पारसगुड़ा सड़क मार्ग 145.25 लाख, पीएमजीएसवाई पैनारी से महादेवपाली तक सड़क निर्माण 149.58 लाख, इसी प्रकार पीएमजीएसवाई मुकुंदपुर से बलसोत्ता तक सड़क निर्माण कार्य 113.83 लाख, का रुपये का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है। विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि विकास की गंगा वर्तमान की कांग्रेस सरकार के आने से हुआ है, उन्होंने कहा कि ज़िले सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर अनेको विकास कार्यो का भूमिपूजन किया जा रहा है। बहोत जल्द अन्य विकास कार्यो का भी भूमिपूजन कार्य प्रारंभ किया जाएगा, इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री की कई योजनाएं भी चल रही है जिसका फ़ायदा सभी वर्गों के लोगो को प्राप्त हो रहा है। प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है प्रत्येक वर्गों का उत्थान काफी तेजी से हो रहा है, हमारी सरकार की ये मंशा है कि हर वर्ग को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले। इस पूरे स्वीकृति को लेकर विधायक डॉ. विनय ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद का भी हृदय से आभार जताया, और कहा कि सांसद जी का भी दौरा निरंतर हमारे विधानसभा क्षेत्र में रहता है । और वो भी क्षेत्र विकास में लगातार अपना योगदान दे रही है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजकुमार जैन, अमित कुमार पाण्डेय, झगराखाण्ड नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय, उपाध्यक्ष सत्तार अली, विधायक प्रतिनिधि अनिल प्रजापति, ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य उषा करयाम, पाराडोल सरपंच अभिराज सिंह, अरुण विश्वकर्मा, चंद्रभान बर्मन व अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *