प्रांतीय वॉच

तोंगपाल के नाकापारा क्षेत्र और कन्या छात्रावास परिसर को घोषित किया गया कंटेन्मेंट जोन*

Share this

तोगपाल के नाकापारा क्षेत्र और कन्या छात्रावास परिसर को घोषित किया गया कंटेन्मेंट ज़ो कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा तोंगपाल के नाकापारा और प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास परिसर के 100 मीटर के परिधि को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया हैं। उल्लेखनीय है कि नाकापारा क्षेत्र और प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में रह रहे व्यक्तियों का सेम्पल जांच हेतु भेजा गया था। इनमें तोंगपाल के नाकापारा में होम क्वारंटीन और प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास क्वारंटीन सेन्टर में रखे गये एक-एक व्यक्ति की जांच रिर्पाेट पॉजिटिव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा इस क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
कंटेन्मेंट जोन की दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेन्मेंट जोन में घर पहुँच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेन्मेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कंटेन्मेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार जांच के लिए सेम्पल लेने की व्यवस्था की जाएगी।
कंटेन्मेंट जोन में प्रवेश अथवा निकास हेतु केवल 01 द्वार की व्यवस्था बेरिकेटिंग, कंटेन्मेंट जोन में सेनिटाइजेशन तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था, घरों का एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एसओपी अनुसार दवा, मास्क, पीपीई इत्यादी उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन की जिम्मेदारी अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को सौंपी गयी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *