Skip to contentप्रांतीय वॉच

- तीन आरोपियों के खिलाफ 34 (2) के तहत की गई कार्रवाईकमलेश रजक/ मुंडा : लवन पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री को लेकर सघन अभियान शुरू कर दिया है। इसी तारतम्य में लवन पुलिस ग्राम अहिल्दा पहुंचकर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन लोगों से 10 लीटर, वही ग्राम अमलीडीह में 4 लीटर कच्ची शराब समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एकाएक पुलिस की ओर से शुरू की गई कार्रवाई से अवैध शराब कोचियो में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीण लम्बे समय से गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अवैध शराब पर रोक लगाने प्रयास कर रहे थे। उनकी प्रयास से पुलिस ने यह गंभीरता दिखाई है।
पुलिस अधीक्षक आई.के. एलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में क्षेत्र में हो रही अवैध शराब की शिकायत पर अभी हाल ही में पदस्थ हुए चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह द्वारा टीम तैयार कर अवैध, जुआ, सट्टा शराब पर रेड कार्यवाही करने रवाना हुए जहाँ ग्राम अहिल्दा में मुखबीर से सूचना मिला की गंगाराम घृतलहरे पिता मुकंद घृतलहरे उम्र 42 वर्ष, अमृत लाल घृतलहरे पिता अनुराग घृतलहरे उम्र 19 वर्ष, रतन घृतलहरे पिता गंगाराम घृतलहरे उम्र 19 वर्ष सभी ग्राम अहिल्दा के कब्जे से एक सफेद रंग के 15 लीटर वाली प्लास्टिक डिब्बा में 9 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं अमृत लाल घृतलहरे से एक एल्युमिनियम का बागा जिसमें पाईप लगा हुआ एवं साथ ही रतन घृतलहरे से 2 लीटर वाली प्लास्टिक डिब्बा में 1 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1500 रूपये जुमला 19 रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त किया गया। वही ग्राम अमलीडीह से रोहिणी कैवर्त्य पति प्रेम कैवर्त्य उम्र 30 साल के कब्जे से एक पीले रंग की 05 लीटर वाली जरीकेन में 04 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600रूपये को जप्त किया। वही ग्राम अहिल्दा के आरोपियों का कृत्य 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने पर समक्ष गवहों के गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया। साथ ही ग्राम अमलीडीह से रोहिणी कैवर्त्य के कब्जे से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब पाये जाने पर 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका में रिहा किया गया।
Related