प्रांतीय वॉच

अब कोण्डागांव बाइपास रोड़ का निर्माण होगा शुरू

Share this
  • अटकलों के समाधान के लिए आयोजित बैठक के बाद बाइपास का रास्ता हुआ साफ
दिलीप सिंह/ कोण्डागांव : विगत 19 अक्टूबर को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने कोण्डागांव शहर को बाइपास करते हुए नारंगी पुल से चिखलपुटी को जोड़ने वाले मार्ग के निर्माण में आने वाली अटकलों के समाधान हेतु बैठक बुलाई। इस बैठक में कलेक्टर ने चिखलपुटी क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा की गई मांग अनुसार वनाधिकार पट्टा प्राप्त हितग्राहियों की भूमि के अधिग्रहण के दौरान दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि एवं विस्थापितों को भूमि के स्थान पर जल्द भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में चिखलपुटी ग्राम के सरपंच एवं सचिव उपस्थित रहे जिन्हें कलेक्टर ने अधिग्रहण के दौरान विस्थापितों के हितों का पूर्ण ध्यान रखे जाने का आश्वासन दिया साथ ही मार्ग में बाइपास रोड़ के अंत में आदेश्वर स्कूल के निकट भविष्य में दुर्घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए बच्चों एवं लोगों के लिए फूट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए स्थल के चयन एवं जल्द से जल्द ब्रिज निर्माण के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने रोड़ के सिरे पर एनएच-30 के मिलन स्थल पर रोड़ के लम्बवत मिलन को सड़क सुरक्षा नियमोंनुसार वक्राकार डिजाईन को रखते हुए सुरक्षा सिग्नल को लगाने को कहा साथ ही कलेक्टर ने बाइपास के सभी अटकलों के समाधान उपरांत जल्द से जल्द बाइपास निर्माण कार्य शुरू करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। इस बैठक में एसडीएम पवन कुमार प्रेमी, डीएफओ उत्तम गुप्ता, कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी एचएस सलाम, तहसीलदार कोण्डागांव गौतमचंद पाटिल, एसडीओ आरएन उसेण्डी, फाॅरेस्ट रेंजर आरएस मरकाम, राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से कनिष्ठ अभियंता कैलाश साहू सहित संबंधित गांवों के सरपंच एवं सचिव उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *